कोलकाता : कोलकाता मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल ने पेट की बीमारी से जूझ रहे एक व्यक्ति की सर्जरी की और उसके आंत से 639 कीलें निकालीं। मरीज मानसिक बीमारी से पीड़ित है और अभी उसकी हालत बेहतर है। सर्जरी करने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ बिस्वास ने बताया, ’48 वर्षीय मरीज मनोरोगी है और रेग्युलर बेसिस पर 639 कीलें खा जाता था। उसके पेट में दर्द की शिकायत रहती थी और वह लगातार उल्टी भी करता था। उसे 2 हफ्ते पहले हॉस्पिटल लाया गया। हमने एंडोस्कोपी के बाद उसकी आंत में कई सारी कीलें पाईं।’
डॉक्टर बिस्वास ने बताया, ‘पेशंट को शुक्रवार को भर्ती कराया गया था और उसे प्लाज्मा-ऐल्बुमिन का असंतुलन था। ऑपरेशन कराने में देर हो गई। सभी कीलें 2 इंच से बड़ी थीं और नुकीली थीं। शुक्र है कि कोई बड़ी समस्या नहीं हुई। मरीज की हावत अब काफी बेहतर है और उसे अभी परीक्षण में रखा गया है।’