लखनऊः कई डीएम सहित 61 आईएएस अधिकारियों की होगी ट्रेनिंग

लखनऊ–यूपी काडर के वर्ष 2004 से लेकर वर्ष 2011 तक के 61 आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने ट्रेनिंग के लिए चिन्हित किया है। चिन्हित आईएएस अधिकारियों में कई जिलों के डीएम शामिल हैं। 

आठ जुलाई से लेकर 20 अगस्त, 2019 तक मसूरी प्रशासनिक अकादमी में होने वाली मिड करियर ट्रेनिंग फेज-3 के लिए 10 जून तक आन लाइन नामांकन मांगे गए हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के निर्देश पर यूपी सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सोमवार को सभी संबंधित अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 

ट्रेनिंग के लिए चिन्हित आईएएस अफसरों में अनामिका सिंह, योगेश्वर राम मिश्रा, ऋषिकेश भास्कर यशोद, अभय, सौम्या अग्रवाल, के. विजयेंद्र पांडियन, एस मथु शालिनी, अमृत त्रिपाठी, काजल, राजेश कुमार, अनिल ढींगड़ा, विमल कुमार दुबे, शुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, विजय किरन आनंद, भानुचंद्र गोस्वामी, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बसंल, विवेक, भूपेंद्र एस.चौधरी, प्रकाश बिंदु, एस.राजलिंगम, वैभव श्रीवास्तव, अजित कुमार, राजेश प्रकाश, अनिल कुमार, दुर्गा शक्ति नागपाल, संदीप कौर, अखंड प्रताप सिंह, आशुतोष निरंजन, कुमार प्रशांत, शंभू कुमार, भवानी सिंह खागारौत, नेहा शर्मा, संजय कुमार खत्री, मोनिका रानी, नीतिश कुमार, सुजीत कुमार, केवल, योगेश कृष्ण, ओमप्रकाश आर्य और सुरेंद्र राम शामिल हैं।

Comments (0)
Add Comment