यह धड़ल्ले से चल रहा था ‘मौत की शराब’ का काला कारोबार…

एटा— यूपी एटा एसएसपी स्विप्नल ममगाई के निर्देशन में एटा पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए बड़ी सफलता हाशिल की है।

पंजाब से ट्रक द्वारा तस्करी कर लाई जा रही 60 लाख कीमत की 1200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, वही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

एटा में अवैध शराब की बरामदगी व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रिजोर पुलिस व स्वाट टीम ने मुखीबिर की सूचना पर पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 1200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक फर्जी परमिट, फर्जी कागजात बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित एक शराब तस्कर को गाँव वैश्य खेड़िया मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है। वही बरामद शराब की कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। 

वही इस अवैध धन्धे में आरोपी तस्कर लम्बे समय से संलिप्त चल रहे थे। वही जब आरोपी तस्कर से पूछताछ की गई तो बताया कि वो व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते रेट पर शराब खरीद कर उत्तरप्रदेश में बेचकर यूपी सरकार के राजस्व को भारी नुकसान पहुॅचा कर सरकार को लम्बा चूना लगा रहे थे। 

वो पंजाब से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उत्तर प्रदेश में बेचकर मोटा रुपया कमाकर बड़ा आदमी बनना चाहता था, जब वो पुलिस की गिरफ्त में आये तो उनका सपना चकनाचूर हो गया और वो आज सलाखों के पीछे पहुँच गए। वही आरोपियों के विरूद्ध थाना रिजोर पर मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Comments (0)
Add Comment