लखनऊ– सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इसमें तीन बड़े फैसलों को मंजूरी दे दी गई। सबसे पहले गंगा बाढ़ प्रबंधन कमीशन के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी मिली। इसके बाद उतरेठिया में सिंचाई विभाग की 5 हजार वर्ग मीटर वाली 7 करोड़ की कीमत की जमीन का हस्तानांतरण किया जाएगा। वहीं, तीसरे फैसले में विकलांग कल्याण निगम के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 58 से 60 साल करने का निर्णय हुआ।
8 नवंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के वित्तीय अधिकार बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। इसके चलते अब मंत्री दस करोड़ रुपए तक के विभागीय काम करवा सकेंगे। उन्हें पहले वित्त विभाग की सहमति नहीं लेनी पड़ेगी। गन्ने का समर्थन मूल्य 10 रुपए प्रति कुंतल बढाए जाने के फैसले को मंजूरी मिली। अगैती प्रजाति का मूल्य 315 से बढ़ाकर 325, सामान्य प्रजाति 305 से 315 और निम्न प्रजाति का 300 से बढ़ाकर 310 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा लिए गए फैसलों के अनुसार जिन सहकारी समितियों का कार्यकाल खत्म हुआ, वहां अगले चुनाव तक सहकारिता विभाग प्रबंधन देखेगा। कुम्भ मेले में 3 अंडरपास बनाए जाने को मंजूरी दे दी गयी है ।दिल्ली-सहारनपुर यमुनोत्री मार्ग के निर्माण में निजी डिवेलपर और उपशा के बीच में विवाद होने पर न्यायिक प्रक्रिया पर आने वाला खर्च सरकार देगी।