6 साल की मासूम से रेप और हत्या के आरोपी को मिली फांसी की सजा

6 साल की बच्ची का कंकाल मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी नाजिर को मुठभेड़ गिरफ्तार किया था

रामपुर — उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 6 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आरोपी दोषी मानते हुए कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. यह सजा पॉक्सो एक्ट के तहत सुनाई गई है. मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट ने 13 दिसंबर को आरोपी नाजिल को दोषी मानते हुए फैसला सुरक्षित रखा था. जिसके बाद कोर्ट ने बुधवार को फांसी की सजा सुनाई.

बता दें कि दुष्कर्म और हत्या का यह मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की एक कॉलोनी में रहने वाली छह साल की बच्ची सात मई 2019 को घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. उसका कहीं पता नहीं चला. करीब डेढ़ माह बाद उसका शव कॉलोनी के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में मिला था.

उल्लेखनीय है कि 6 साल की बच्ची का कंकाल मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ समय में ही आरोपी नाजिर को मुठभेड़ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की.

Comments (0)
Add Comment