न्यूज डेस्क — पंजाब के पठानकोट में छह संदिग्ध आतंकी देखे जाने की खबर है। यह संदिग्ध सेना की वर्दी में बताए जाते हैं। सुरक्षाबलों ने अलर्ट जारी कर दिया है।पंजाब पुलिस और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।
पठानकोट और इसके आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में हाल के दिनों में संदिग्ध गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। पिछले दिनों इंटेलीजेंस ने अलर्ट जारी किया था कि पंजाब में आतंकी हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
इसी बीच 18 नवंबर को अमृतसर में निरंकारी समागम पर ग्रेनेड से हमला हुआ था। इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम सामने आया था। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि जो ग्रेनेड फेंका गया था वह पाकिस्तान में बना था।