लखनऊ–लखनऊ में इस बार गणतंत्र दिवस की परेड का छह स्थानों से आंखों देखा हाल सुनाया जाएगा। राज्यपाल आनंदी पटेल परेड का अभिवादन और सेना के कमांडर नेतृत्व करेंगे।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगें।
बैठक में निमन्वत दिशा निर्देश दिए गए :-
-गणतंत्र दिवस 2020 को विधान सभा के सामने से गुजरने वाली गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व सेना के कमाण्डर करेगे।
-गणतंत्र दिवस के अवसर पर महामहिम श्री राज्यपाल विधान भवन के समक्ष परेड का अभिवादन स्वीकार करेंगें।
-जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कार्यक्रम एवं झांकियाॅं अपने निर्धारित समय में ही विधान सभा मार्ग से गुजरेंगी। झांकी का प्रदर्शन गुणात्मक हो। उन्होने कहा कि मार्ग व्यवस्था यातायात सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध इस अवसर पर किये जाये। परेड में सेना पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एन0सी0सी0आदि की टुकड़ियाॅं भाग लेंगीं।
– सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से छह स्थानों से परेड का आंखों देखा हाल सुनाया जायेगा। परेड का आंखों देखा हाल रवींद्रालय, विधान भवन, आकाशवाणी केंद्र बर्लिंगटन, जनसूचना केंद्र हजरतगंज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम से लोगों को सुनाया जाएगा।