यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से जारी है। आबकारी महकमा लगाम कसने में नाकाम है। जिसके चलते अक्सर लोग शिकार होते है। बता दे कि बुधवार को 3 लोगों संदिग्ध दशा में मौत के बाद आज फिर अन्य तीन की मौत से इलाके में हड़कम्प मचा है। मिली जनकरी के आनुसार शराब के ठेके से शराब खरीद कर पीने के बाद बिगड़ी थी सभी की हालत।
ये भी पढ़ें..5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, बंगाल में 8 चरण में मतदान…
जहरीली शराब पीने से गई जान…
मृतकों में अंतपुर के पूर्व प्रधान हरिलाल, माखनपुर गांव का लाइन मैन विनोद पटेल औऱ बुआपुर के दीनानाथ की बुधवार को हुई थी मौत जबकि आज हरचेततपुर के रामचंदर, रायपुर कला के भोलानाथ पटेल और भदोही के विजय पटेल की मौत हो गई।
तीन परिवारों ने शराब पीने की पुष्टि की है। मृतकों के परिजनों की माने तो मान्धाता इलाके के भगवतगंज समेत अन्य सरकारी ठेके से खरीदकर सभी ने पिया था शराब।
जांच के बाद होगा स्पष्ट…
हालांकि इस मामले में पुलिस के अधिकारियो का कहना है कि जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो पायेगा की मौतों की असली वजह क्या थी ।फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आबकारी विभाग की दो टीमें गांव गांव कर जाकर गहन छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)