मेरठ — कुदरत का नायाब करिश्मा हमें कहीं न कहीं किसी न किसी भी रुप देखने को मिल ही जाता है.ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरूवार को देखने को मिला. जहां एक गर्भवती महिला ने एक साथ पांच बच्चों का जन्म दिया है.
एक साथ पांच बच्चों के जन्म की ख़बर फैलते ही आस-पास के लोग महिला के घर पहुंचने शुरू गए.हालांकि जन्म के बाद तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि दो बच्चों की हालत भी नाजुक बनी हुई है.जानकारी के मुताबिक एक साथ 5 बच्चों को जन्म देने वाली सरिता नामक महिला थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के भागवाला गांव की बताई जाती है. महिला सिर्फ छः माह की गर्भवती थी, लेकिन अचानक उठे लेबर पेन के बाद परिजन आनन फानन में उसे एक नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसने एक के बाद एक पांच बच्चों को जन्म दिया.
बताया जाता है एक साथ जन्म लेने वाले पांचों बच्चे फीमेल है. जन्म के समय सभी बच्चों की बेहद नाजुक थी, जिसे हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां तीन बच्चों की मौत हो गई है. बाकी बचे दो बच्चों को बेहतर ट्रीटमेंट के लिए अब मेडिकल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है. हालांकि बच्चों की मां को डाक्टरों ने स्वस्थ बताया है.