लखनऊ– लखनऊ द्वारा गठित एंटी डकैती सेल, क्राइम ब्रांच और नाका पुलिस की मदद से रविवार 6 अंतर्राज्यीय लुटेरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनको उस वक्त गिरफ्तार किया है जब ये सभी लखनऊ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नाका स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे।
पकड़े गए बदमाशों के पास से 15 मोबाइल, 16 हजार रुपए नगद व दो राड बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश के बताए जा रहे है, जो लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में लूट व चोरी को अंजाम देकर एमपी भाग जाते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोमवार को बताया कि पुलिस को रविवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि 6 लोगों को गिरोह लखनऊ में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नाका थाना क्षेत्र में आया है।
इस सूचना पर एंटी डकैती सेल, क्राइम ब्रांच और नाका पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और रविवार-सोमवार रात माल-गोदाम कालोनी के निकट दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास से आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान सोनू सिसौदिया, मोहित, विनोद सिसौदिया, ऋतिक सिसौदिया, करण और बाबू सिसौदिया के रूप में हुई। सभी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के थाना कडिया सासी के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका अपना गिरोह है। आरोपियों ने बताया कि वह लोग 6-6 माह में वह लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी समेत अन्य जिलों में लूट को अंजाम देने आते रहे हैं।
आरोपियों ने बताया कि वह लोग लखनऊ में अलग-अलग होटल में ठहरते थे और रात में रेलवे-बस स्टेशन व सूनसान इलाके में लूट व टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देकर मध्य प्रदेश भाग जाते हैं। एसएसपी ने इस बार यह बदमाश लखनऊ में बैंक डकैती व सर्राफा लूट जैसी बड़ी घटना को अंजाम देते आए थे। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।