कानपुर– कानपुर देहात पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब बीती रात पुलिस हाइवे पर नकली पुलिस अधिकारी बनकर लूट और ह्त्या की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस लूट व ह्त्या की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किये गए असलहो व लूटे गए माल की रकम सहित एक चोरी की इनोवा कार भी बरामद कार ली |
कानपुर देहात के सट्टी थाने की पुलिस बीते एक माह से फर्जी पुलिस कर्मी बनकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह से त्रस्त थी , इस गिरोह को पकड़ने में पुलिस को इस लिए कामयाबी हासिल नहीं हो रही थी क्योकि फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे ट्रक ड्राइवर की हत्या कर लाश को कानपुर देहात में छोड़ देते थे और माल लदे ट्रक को यहाँ से दिल्ली ले जाकर वहा लूट के माल सहित ट्रक को बेच देते थे। लेकिन सर्विलांस तकनिकी की मदद से पुलिस असली लुटेरो तक पहुच ही गई। जिसके बाद गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली और एक के बाद एक पुलिस ने गैंग के सरगना समेत पूरे 6 लोगो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
रिपोर्ट – संजय कुमार , कानपुर