यूपी में अब तक हिरासत में लिए गए 5312 लोग,164 पर FIR दर्ज

नागरिकता कानून के विरोध में यूपी के 22 जिलों में हुई थी हिंसा

लखनऊ — नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की आग में जल रहे उत्तर प्रदेश में अब यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस एक्शन में प्रदेश भर में अब तक 164 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, वहीं 879 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 5312 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है. पुलिस का दावा है कि समूचे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और सामान्य जन-जीवन सुचारू रूप से चल रहा है.

वहीं डीजीपी मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिनांक 10 दिसंबर से अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विधि विरूद्ध प्रदर्शनों, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पुलिस पर फायरिंग आदि की घटनाओं के सन्दर्भ में प्राप्त सूचनानुसार कुल 164 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें 879 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 5312 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई है.

इसके अलावा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर किए गए आपत्तिजनक पोस्टों पर प्रदेश में अब तक 76 एफआईआर दर्ज कर 108 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 15,344 सोशल मीडिया पोस्टों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जिसमें 6612 टि्वटर पोस्ट, 8577 फेसबुक व 155 यू-ट्यूब व अन्य प्रोफाइल पोस्टों को रिपोर्ट कर विधिक कार्रवाई की गई है.बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में हुई थी हिंसा.

Comments (0)
Add Comment