बुलंदशहर— यूपी के योगीराज में बुलंदशहर पुलिस का शूटआउट ऑपरेशन जारी है, थोड़ी देर पहले बुलंदशहर के डिबाई में मुठभेड़ के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे 50 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को पैर में गोली मार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इनामी बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, बाइक कई कार्तुस बरामद किए हैं । घायल इनामी बदमाश को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पैर में गोली लगने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया ये है 50 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश विनोद, जो आज अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने छतारी से डिबाई की तरफ आ रहा था, कि डिबाई पुलिस को इसकी भनक लग गई ।
पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो पुलिस को देंख इनामी बदमाश विनोद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, बस फिर क्या था पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की ,जिसमें 1 गोली इनामी बदमाश विनोद के पैर में लगी और पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया। इनामी बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक पिस्टल, कई खोखा। व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो इनामी बदमाश आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं,जिनमें पुलिस को इसकी तलाश थी।
(रिपोर्ट-कपिल सिंह,बुलंदशहर)