न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश पुलिस का शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है।इसी क्रम शुक्रवार सुबह बुलंदशहर में पुलिस ने 50 हजार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जा रहा है कि आज अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
बता दें कि सिकंदराबाद के संतपुरा नहर पर आज तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई।जबकि उसका साथी बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।
मृतक बदमाश की पहचान सोनू पुत्र मोतीलाल निवासी जवा अलीगढ़ के रूप में हुई।जिस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।वह डकैती की कई घटनाओं में शामिल था। जिस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश के पास से एक तमंचा, राइफल और एक बाइक बरामद किया है।
वहीं एसएसपी मुनिराज ने बताया कि दो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई।करीब एक घंटे की मुठभेड़ में लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें सोनू नाम के बदमाश को गोली लगने से मौत हो गई। सोनू तथा उसका साथी डकैती की कई वारदातों में शामिल थे। पुलिस की टीम साथी की तलाश में चोला के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।