न्यूज डेस्क– सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले बेरोजारों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रटेक्शन फोर्स में 10 हजार भर्तियां जल्द निकलने वाली हैं। इनमें 50 फीसद आरक्षण महिलाओं के लिए होगा। रेल मंत्री पीयुष गोयल ने आज यह घोषणा की है। इसके बाद 1 लाख 30 हजार और पदों पर रेलवे में आवेदन मांगे जाएंगे। इनमें ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर चयन होगा और इंटरव्यू नहीं होगा।
रेलवे ने इससे पहले फरवरी के महीने में ग्रुप सी (Group C) Alp & Technicians के 26 हजार 502 पदों और ग्रुप डी (Group D) के 62 हजार 907 पदों पर वैकंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। रेलवे ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है। ग्रुप सी (RRB Group C) के पदों पर पहले दिन 9 अगस्त को परीक्षा शुरू हुई थी। आज यानी 13 अगस्त को तीसरे दिन की हो रही है। इसके बाद अगली परीक्षा 17 अगस्त को है। यह परीक्षाएं अलग-अलग चरणों में 31 अगस्त तक चलेंगी। इसके आलावा ग्रुप डी के पदों पर भी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के तारीख को लेकर रेलवे की तरफ से अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।