लखनऊ में उपद्रवियों की गिरफ्तारियां शुरू, अब तक 50 लोग हिरासत में

लखनऊ–नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ के मेंहदीगंज में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी है। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान पुलिस फोर्स द्वारा लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा जा रहा है।

खदरे में उपद्रवियों की गिरफ्तारियां शुरू हो गई है। यहां 1 दर्जन से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। ए डी जी लखनऊ खदरा पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए बताया कि 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लखनऊ में सभी जगह पर सीनियर अधिकारी मौजूद है।

स्थिति को लगातार कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ चल रही है और जो भी लोग इस हिंसा में दोषी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब तक लखनऊ में 50 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Arrests of miscreants
Comments (0)
Add Comment