एटा– एटा में चोरी की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन जनपद में शातिर चोर चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है, लेकिन एटा पुलिस इन घटनाओ को रोकने में नाकामयाब हो रही है।
ताजा मामला जनपद एटा के राजा का रामपुर का है जहाँ अज्ञात शातिर चोरों ने पुलिस बूथ से 50 मीटर की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान में ताला चटकाकर 95 हजार रुपये नगद और कुछ अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। बताया जाता है कि दुकानदार रात को करीब 09 बजे अपनी दुकान को बंद करके गया और दुकान की गुल्लक में 95 हजार रुपये रखे थे। तभी बीती रात को अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोड़ कर 95 हजार रुपये चोरी कर ले गए है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है एटा पुलिस कितनी चुस्त है। पुलिस अपनी बूथ पर बैठी रही और शातिर चोर चोरी कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और चोरो की तालश में जुट गयी है।
ये पूरा मामला थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के मड़िया चौराहे का है जहाँ मिश्रा मोबाइल सेण्टर नामक दुकान में अज्ञात शातिर चोरो ने ताला चटकाकर 95000 रुपये नगद और कुछ अन्य सामान को चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि मिश्रा मोबाइल सेण्टर को उसका मालिक सोहन मिश्रा करीब 9 बजे रोजाना की तरह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर गया था। और उसकी दुकान की गुल्लक में करीब 95 हजार रुपये रखे थे। तभी बीती रात अज्ञात चोर उसकी दुकान में ताला तोड़कर 95 हजार रुपये चोरी कर ले गए। तभी मौके पर पहुंचे लोगो ने दुकानदार को सूचना दी तब दुकानदार सोहन मिश्रा अपनी मोबाइल की दुकान की हालत को देखते ही समझने में देर ना लगी और जब गुल्ल्क को देखा तो गुल्ल्क दे 95 हजार रूपयों को गायब देख ब्यापारी के होश उड़ गए। तभी सोहन मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
वही कस्बे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से ब्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ब्यापारियों का आरोप है की कसबे में पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा चोरियों की घटनाये हो चुकी है। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस के सुस्त रवैया के चलते चोरी की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है। और अभी तक पूर्व में हुई दर्जनों चोरियों की पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई है। फिलहाल पुलिस अधिकारी चोरो को जल्द पकड़ने की बात कर रही है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )