अग्निकांड में 50 बीघा फसल राख, गांव में मचा हाहाकार

बहराइच– पयागपुर के पकड़ीकला गांव में गुरुवार को अचानक आग भड़क उठी। मशीन से गेहूं काटने के दौरान निकली चिंगारी से खेतों में आग लग गई। अग्निकांड में 9 किसानों की पचास बीघा फसल राख हो गई है। 

करीब एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पयागपुर थाना अंतर्गत ग्राम पकड़ीकला निवासी लल्लू तिवारी गुरुवार को अपने खेत में मशीन से गेहूं की कटान करा रहे थे। इसी बीच मशीन से चिन्गारी निकल पड़ी जो पास के ही खेत में जा गिरी। जिससे खेत में आग लग गई। आग लगने से गांव निवासी गोलीराम की 16 बीघा, अरुण की चार बीघा, तरुण की पांच बीघा, जग्गू की दो बीघा, रामानुज की आठ बीघा, स्वामीनाथ की पांच बीघा, राजेंद्र की दो बीघा और मुन्नीलाल व ननके की चार-चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

अग्निकांड की सूचना मिलने पर दमकल का वाहन मौके पर पहुंच गया। फायर कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्निकांड की सूचना पर उपजिलाधिकारी पयागपुर रामचंद्र यादव ने गुरुवार की देर शाम गांव का दौरा किया है। एसडीएम ने बताया कि अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ितों को अहेतुक सहायता प्रदान किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। 

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )

Comments (0)
Add Comment