5 साल बेमिसाल, 83 प्रतिशत लोगों ने कहा- 2019 में फिर बने मोदी सरकार

न्यूज डेस्क — जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं।

इस बीच किये गए एक सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को बड़ा समर्थन मिलता दिख रहा है। सर्वेक्षण के नतीजों में यह सामने आया है कि 83 प्रतिशत लोग चहते है कि 2019 एक बार फिर मोदी की सरकार बने।

बता दें कि देश में आगामी कुछ सप्‍ताहों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है। इस बीच टाइम्स ग्रुप के सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले तीन-चौथाई से अधिक लोगों (83.89 प्रतिशत) ने पीएम मोदी को भी अब भी इस पद के लिए पहली पसंद बताया और कहा कि अगर आज चुनाव होता है तो पीएम पद के लिए वह उनकी पहली पसंद होंगे।यहीं नहीं करीब इतने ही प्रतिशत लोगों का मानना है बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी और पीएम मोदी के नेतृत्‍व में एक बार फिर एनडीए सरकार की बनेगी।

Comments (0)
Add Comment