दो मासूमों को बदनीयती से दबोचा, मुकदमा दर्ज

दो मासूमों को बदनीयती से दबोचा, मुकदमा दर्ज

फर्रूखाबाद–बीती रात घर के बाहर खेल रहीं दो बालिकायों को बदनीयती से दबोचने में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि उसकी 5 वर्षीय पुत्री अपनी ही हमउम्र सहेली के साथ घर के बाहर बीती बुधवार की शाम लगभग 7 बजे खेल रही थी| जिसके बाद मोहल्ले का ही आरोपी दीपक सक्सेना पुत्र चन्द्रभान दोनों को लेकर एक निर्माणाधीन मकान में गया और दोनों के साथ अश्लीलता करने लगा|

मोहल्ले के लोगों के द्वारा देखलेने पर वह मौके से फरार हो गया|घटना के सम्बन्ध में पुलिस नें 354, 323 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा जयगोविन्द सिंह को दी गयी है|

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

5-year-old daughter
Comments (0)
Add Comment