प्रदेश में 5 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट…

प्रदेश में 5 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट…

प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है. इस कड़ी शासन ने एक बार फिर आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

ये भी पढ़ें..Video: पत्नी ने प्रेमिका को पती के साथ बंद कमरे में पकड़ा, जमकर की धुनाई

इन अधिकारियों का हुआ तबादला…

मोहन लाल

सोमवार देर रात राज्य सरकार ने इस बार 5 आईपीएस (IPS) अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किया है. मध्य प्रदेश शासन की गृह विभाग में भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में सतना एसपी के पद से हटाए गए आईपीएस रिजवान इकबाल का नाम भी है। इकबाल की जगह धर्मवीर सिंह को सतना एसपी पदस्थ किया गया है।

विजय यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

विजय यादव को विशेष पुलिस महानिदेशक, विसबल भोपाल से संचालक लोक अभियोजन संचालनालय, भोपाल बनाया गया। मिलिन्द कानस्कर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम पुलिस मुख्यालय भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल भोपाल किया गया।

IPS

जबकि एमएल छारी को उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को पुराने तबादला आदेश को संशोधित करते हुए पुनः उप पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया । पुलिस अधक्षिक जिला सतना से मुख्यालय से सहायक पुलिस महानिक्षक मुख्यालय भोपाल भेजा गया , इसके अलावा धर्मवीर सिंह पुलिस अधिक्षक मुख्यालय से पुलिस अधिक्षक जिला सतना बनाया गया।

ये रही लिस्ट…

आईपीएस ट्रांसफर- धर्मवीर सिंह बनाये गए सतना एसपी, इन अधिकारियों के भी हुए  तबादले - MP Breaking News

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Administrative Leveldeputy SP officersIndian Police ServiceIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferPolice Headquarterspolice officersPolitical newspolitics nation newssuspendedtransferएमपी आईपीएस तबादलामध्यप्रदेश आईपीएस ट्रांसफरमध्यप्रदेश न्यूज
Comments (0)
Add Comment