बाराबंकी समेत यूपी के इन 5 अस्पतालों का होगा कायाकल्प, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार ने अहम कदम उठाया है। प्रदेश के पांच जिला स्तरीय अस्पतालों (Hospital) का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। इस बजट से भवनों की मरम्मत कराई जाएगी। मरीजों की सुविधाओं के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे। साथ ही अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को जल्द से जल्द अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए अस्पतालों में संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं। इससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव भी कम होगा।

ये भी पढ़ें..Land For Job Scam: लालू परिवार को मिली जमानत, तेजस्वी ने न्यायपालिका को लेकर कही ये बात

इन अस्पतालों की बदलेगी किस्मत

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि बजट से रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थिएटर समेत इलाज में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण खरीदे जायेंगे। भवनों की मरम्मत कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। इससे मरीजों को संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि रामपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर जिला अस्पताल के लिए 1,86,68,036 रुपये जारी किए गए हैं। जबकि बलरामपुर जिला अस्पताल के लिए 1,40,75,980 रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। मैनपुरी जिला अस्पताल के लिए 1,40,04,885 रुपये जारी किए गए हैं। -बाराबंकी जिला महिला अस्पताल के लिए 1,28,79,120 रुपये का प्रावधान किया गया है। मुरादाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के लिए 34,45,860 रुपये की वित्तीय मंजूरी दी गई है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Balrampur District HospitalBarabanki District Women's HospitalDr. BR Ambedkar District Hospital of RampurPandit Deen Dayal Upadhyay District Hospital of MoradabadThe fortunes of these hospitals will changeइन अस्पतालों की बदलेगी किस्मतबलरामपुर जिला अस्पतालबाराबंकी जिला महिला अस्पतालमुरादाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पतालरामपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर जिला अस्पताल
Comments (0)
Add Comment