जिले में क्राइम ब्रांच व थाना घोरावल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनीपत हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 35 लाख रुपये की अवैध शराब को दो कन्टेनर ट्रक व इन्हें रास्ता दिखा रही एक फार्च्यूनर कार को पकड़ा है जिसमे पांच लोग गिरफ्तार भी हुए है।
ये भी पढ़ें..जिला कारागार में फूटा कोरोना बम, 29 कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव
468 पेटी शराब बरामद…
इस बड़ी कामयाबी के लिए घोरावल थाना क्षेत्र के हड़हिया पहाड़ी के पास मुठभेड़ भी करना पड़ा। जहाँ मुठभेड़ के बाद अन्तर्प्रान्तीय शराब तस्कर गिरोह के पांच सदस्य , जिनके पास से 468 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमती 35 लाख) व 01अदद फार्चूनर , 02 अदद कन्टेनर ट्रक व अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की क्राइम ब्रांच , एसओजी और स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनीपत से बिहार ले जाई जा रही शराब को बरामद किया।
इन तस्करों के पास से दो कंटेनर ट्रक में 35 लाख रुपये की 468 पेटी अवैध शराब , इनको रस्ता दिखा रही फार्च्यूनर कार और दो अवैध असलहा बरामद किया गया है। इस बड़ी कामयाबी के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार से जवाजा गया है।
पुलिस टीम को किया गया सम्मानित…
वही पकड़े गए सभी तस्कर हरियाणा के रहने वाले है। इन तस्करों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना घोरावल, उप निरीक्षक सुश्री सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी, हे.का. जगदीश मौर्या, हे.का. जितेन्द्र पाण्डेय, हे.का. विरेन्द्र कुशवाहा,
का. हरिकेश यादव , का. जितेन्द्र यादद, का. रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र , का. सौरभ राय, का. दिलीप कुमार कश्यप, का. अमित कुमार सिंह, का. प्रकाश सिंह , सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सम्मलित रहे। इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु 25,000 रू नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
ये भी पढ़ें..कानपुर संजीत अपहरण कांड के आरोपी की तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ वायरल, लोगों ने उठाए सवाल..
(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)