लखनऊ–पिछले दो माह का वेतन न मिलने से क्षुब्ध एम्बुलेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने आज कड़ा रुख अखितयार कर लिया है। आगामी 48 घंटे के अंदर रुकी हुई सैलरी कर्मचारियों को नही मिली तो अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का अल्टीमेटम शासन प्रशासन को दिया है। जिससे प्रशासन के हाथ पाव फूलने लगे है।
यह भी पढ़ें-यूपी : 1 जुलाई से खुल जाएंगे प्राइमरी स्कूल
कोरोना महामारी में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो के लिए देवदूत बनने के बावजूद भी पिछले दो माह से वेतन न मिलने के कारण इनका परिवार के किचन का बजट बिगड़ गया है। आलम ये है की दो माह का वेतन न मिलने से इनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। जिससे लोगो मे सेवा प्रदाता कम्पनी के लिए खाशा रोष व्याप्त है।
पिछले कई दिनों से प्रदेश कमेटी लगातार सैलरी को लेकर कंपनी से वार्ता भी की लेकिन कोई ठोस व संतोष जनक जवाब न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पाण्डेय ने आज सेवा प्रदाता कंपनी व श्रम विभाग को लिखित ज्ञापन देकर अवगत कराया कि आगामी 48 घंटे तक अगर बकाया सैलरी कर्मचारियों के खाते में नही डाली गई तो पूरी प्रदेश कमेटी व मंडल प्रभारी हेड आफिस के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे व सभी जिलों के जिला अध्यक्ष अपने अपने जिले में बैठकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठकर साथ देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष के इस कदम से स्वास्थ्य महकमे के साथ साथ प्रशासन के हाथ पॉव फूलने लगे है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि यूनियन शांत नही बैठी लगातार प्रयाशरत है कम से कम उनका मनोबल तो मत तोड़ो जो लोग आपके लिए काम कर रहे हैं।
स्ट्राइक क्यो नही कर सकते है-
सभी को भलीभाति जानकारी है कि पूर देश कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में है। जब भी देश पर महामारी फैलती है तो किसी भी विभाग के लोग हड़ताल नही कर सकते है नही तो जन मानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।