प्रयागराज — प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को संगम पर आस्था का सैलाब देखने कोे मिला।यहां श्रद्धालुओं की आस्था, भक्ति और विश्वास की त्रिवेणी में भक्ति का सागर उमड़ पड़ा। चाहे स्नान घाट हों या संगम के रास्ते। हर तरफ जन ज्वार हिलोरें मारता रहा।
वहीं मेला प्रशासन ने सुबह आठ बजे तक 40 लाख श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का दावा किया है। संगम पर श्रद्धालुओं का तांता संगम जाने वाले हर मार्ग पर लगा है। बता दें कि मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान आधी रात दो बजे से ही शुरू हो गया है।यह सिलसिला देरशाम तक जारी रहेगा। पुण्य की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं से स्नान घाट पैक हो गए हैं।
मौनी अमावस्या पर अक्षयवट-सरस्वती कूप में दर्शन स्थगित
मौनी अमावस्या स्नान पर्व को देखते हुए गुरुवार की शाम मूल अक्षयवट और सरस्वती कूप में श्रद्धालुओं का प्रवेश स्थगित कर दिया गया। भीड़ को देखते हुए आज इन दोनों तीर्थों में भक्त प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
दो करोड़ 25 लाख श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान
मेला प्रशासन का अनुमान है कि, दो करोड़ 25 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। महत्वपूर्ण पर्व होने के कारण मेला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने व स्नान के लिए 16 घाटों पर फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। सेक्टर मैजिस्ट्रेट को सख्त हिदायत दी गई है कि, कहीं भीड़ इकट्ठा न होने पाए।