मेरठ — थाना परतापुर पुलिस ने कालाबाजारी का करीब 40 कुंटल राशन बरामद किया। ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं चावल बेचने के लिए मंडी ले जाया जा रहा था। पुलिस ने राशन डीलर के बेटे को हिरासत में लिया है जांच के लिए आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
आपको बता दें कि आपूर्ति विभाग की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। 220 लाख लीटर मिलावटी तेल के खेल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब राशन का गेहूं और चावल पुलिस ने बरामद किया है। ऐसे में आपूर्ति विभाग भूमिका भी संदिग्ध नजर आने लगी है।
जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की जहां थाना परतापुर क्षेत्र के इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी की ट्रैक्टर में सरकारी राशन का गेहूं लिखने के लिए मोहद्दीनपुर मंडी मैं आ रहा है। मोहद्दीनपुर मंडी परिसर में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया।मौके से पुलिस ने अंकुर कुमार निवासी शिवपुरा को हिरासत में लिया है।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)