मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरी, 50 से अधिक लोगों के दबने की आशंका

न्यूज डेस्क — मुंबई के डोंगरी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां 4 मंजिला इमारत गिर जाने से हाहाकार मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक केसरबाई नाम के इस इमारत के मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है.

वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है.दमकलकर्मी के साथ-साथ एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थमल पर पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजकर 40 मिनट की ये घटना है. जब अचानक बिल्डिंग भरभराकर नीचे आ गिरी. बिल्डिंग गिरने की वजह लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है. हालांकी बीएमसी ने पहले ही इस इमारत को खतरनाक घोषित कर रखा था.

वहीं बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि अभी मलबे में फंसे लोगों की संख्या के बारे में कुछ भी बता पाना मुश्किल है. लेकिन चालीस से पचास लोगों के फंसे होने की आशंका है. अभी मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की प्राथमिकता है.

बिल्डिंग किस वजह से गिरी है इसके बारे में तत्काल कुछ कह पाना मुश्किल है. अधिकारियों का कहना है कि जो बिल्डिंग गिरी है वो जर्जर हालत में थी. इमारत की बुनियाद भी कमजोर थी.अधिकारियों का ये भी कहना है कि जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है. 

Comments (0)
Add Comment