सदन में योगी सरकार ने पेश किया 4,28,384 करोड़ का बजट

लखनऊ– आज सदन में योगी सरकार द्वारा बजट पेश किया गया।। जिसमें 4,28,384 करोड़ रुपए का बजट पेश हुआ। योगी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया। ये बजट पिछले साल के बजट से लगभग 11.4 प्रतिशत अधिक का बजट है।

सदन में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने भाषण से पहले शायरी पढ़ी , जिसमे सपा पर निशाना साधते हुए कहा -” साहिल से मुस्करा कर तमाशा न देखिए , हमने यह खस्ता नाव विरासत में पाई। बारिश के इन्तहां में सादिया गुजर गई ,उठो जमी को चीर के पानी निकाल लो’।

इसके बाद बजट पेश किया गया ; जिसमे कृषि सम्बद्ध सेवाओ के अन्तर्गत 5 हजार तालाब के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है ; जिसके लिए 122 करोड़ का लक्ष्य प्रस्तावित है। स्प्रिंकलर सिचाई योजना के अन्तर्गत किसानों की सवसीडी के लिए 24 की व्यवस्था रखी गई है। उद्यान और खाद्य संस्करण के अंर्तगत नई उद्योग नीति 2017 बनाई गई है , जिसके अन्तर्गत 42 करोड़ 49 लाख की व्यवस्था की गई है। सहकारिता के अंर्तगत उर्वरकों के अग्रिम भंडारण के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था की गई है प्राथमिक कृषि कम्प्यूटर के लिए 31 करोड़ की व्यवस्था की गयी है। किसानों की कम ब्याज दर पर फसली ऋण के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था है। 

Comments (0)
Add Comment