अमृतसर– ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब में खालिस्तानियों ने तलवारें लहराईं और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
पंजाब के अब तक के सबसे बड़े खूनी संघर्ष ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज 35वीं बरसी है। 80 की दशक में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दो हुआ वो पंजाब के लोग कभी नहीं भूल सकते। ऐसे में आज के दिन पंजाब में कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वर्ण मंदिर में खलिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने से तनाव हो गया।
पुलिस और सुरक्षा के इंतजामों के बावजूद वहां खलिस्तानी झंडे लहराए गए। इस बीच आज अमृतसर के अकाल तख्त में अखंड साहिब के पाठ का भोग डाला गया। वहीं कई लोगों के बीच मंदिर में हल्की झड़प भी हुई। मंदिर में अरदास के ही बीच खलिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने लगे। साथ ही खलिस्तान के झंडे भी लहराए गए।