हाथरस — यूपी के हाथरस जिले में पुलिस की एसओजी टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एसओजी टीम और हाथरस पुलिस ने कई सालो से आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 35 हजार के इनामी बदमाश भीमा पहलवान को पकड़ा लिया।
एसओजी टीम और कुख्यात अपराधी भीमा पहलवान के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश भीमा पहलवान ने पुलिस फायरिंग और देशी बमों से हमला बोल दिया। हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए एसओजी पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी।वहीं गोली लगने से बदमाश गंभीर घायल हो गया जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुये बताया की पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक बदमाश थाना हाथरस जक्शन के गाँव चुरसेन के पास जंगल में खण्डरों में छुपा हुआ है। एसओजी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया।
वही पकड़ा गया बदमाश कुख्यात अपराधी ब्रजेश मावी और लक्ष्मण हत्या कांड में शामिल था। पुलिस को इसकी कई सालो से तलाश थी इस के पीछे एसटीएफ और मथुरा पुलिस भी पकड़ने लगी हुई थी। पुलिस ने पकडे गये बदमाश के पास से एक तमंचा 9 कारतूस 2 देशी बम बरमाद किये है बाकि पकडे गये बदमाश से पूछताछ की जा रही है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)