मथुरा –यूपी के मथुरा ने पुलिस ने खुफिया विभाग मिली सूचना के आधार पर कोसीकला कस्बे में देर रात चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक म्यांमार, बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया. सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घंटों चली पूछताछ के बाद पता चला कि यह बिना पासपोर्ट के भारत में आकर कई सालों से रह रहे थे.
दरअसल कोसीकला कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि ईदगाह के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले बांग्लादेशी कई सालों से बिना पासपोर्ट के यहां रह रहे हैं. इन लोगों ने अपने आधार कार्ड भी मथुरा में बनवा लिए हैं.
बांग्लादेशियों की सूचना पर खुफिया विभाग की टीम और पुलिस विभाग दोनों हरकत में आ गए हैं और तलाशी अभियान के दौरान 35 लोगों को पुलिस ने मौके पर हिरासत में ले लिया है. इन लोगों के पास से कुछ बांग्लादेशी सिम, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. घंटों चली पूछताछ के बाद कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं.फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.हिरासत में लिए गए बांग्लाेशियों में महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं.