आगरा — जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद वहां सरकार एहतियात सुरक्षा कदम उठा रही है।इसी के चलते जम्मू-कश्मीर की जेल से गुरुवार को और 30 कैदियों को यूपी की आगरा जेल में शिफ्ट किया गया।
बता दें कि इन कैदियों को श्रीनगर से पहले विशेष विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट लाया गया।उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल जेल शिप्ट किया गया। फिलहाल इन सभी कैदियों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 26 कश्मीरी कैदियों को यहां लगाया गया था। शिफ्ट हुए 26 कैदियों से अब तक कोई मुलाकात करने के लिए नहीं आया है। यहीं नहीं सभी कैदियों को आपस में बातचीत भी करने की इजाजत नहीं दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इन कैदियों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही हैं। अब तक कश्मीर से 56 कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जा चुका हैं।