न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश में गम्भीर रूप से सूखा प्रभावित बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक तालाब से फसलों की सिंचाई कर रहे 30 किसानों के खिलाफ पानी चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं सिंचाई विभाग द्वारा किसानों के खिलाफ पानी चोरी का मुकदमा दर्ज कराए जाने से इलाकाई लोगो मे हड़कम्प मच गया।
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक वंश नारायण ने सोमवार को यहां बताया कि कुलपहाड़ सर्किल के जैतपुर गांव में स्थित बेलासागर तालाब में बेहद कम मात्रा में मौजूद पानी को सिचाई प्रखंड द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए संरक्षित किया गया है।
आरोप है कि मुढारी उसके आसपास के गावों के किसानों ने अपनी फसलो की सिंचाई के लिए बेलाताल ग्राम समूह पेयजल योजना की मुख्य पाइप लाइन तोड़ कर पानी चुराया। इस मामले में सिंचाई प्रखंड द्वारा विभागीय स्तर पर कराई गई। जांच पड़ताल में 30 किसानों को पानी चोरी के लिए चिन्हित किया गया। जिनके खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
गौरतलब है कि करीब 20 वर्ग किलोमीटर के बड़े क्षेत्रफल में फैले विशाल बेलासागर तालाब से आसपास के कई गांवों में सिंचाई के अलावा 30 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत जैतपुर समेत 16 अन्य गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। चित्रकूट धाम मण्डल जल संस्थान द्वारा यहां ग्राम समूह पेयजल योजना को संचालित किया जाता है।