मऊ– उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में उस वक्त खलबली मच गयी ; जब दोहरीघाट विकास खंड के बीजेपी के 30 बूथ अध्यक्षों ने अचानक इस्तीफ़ा दे दिया।
बीजेपी के जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने, पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने और अपने खास लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी से सभी पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। जिसको लेकर बीजेपी में हड़कंप मच गया। इस खबर के बाद बीजेपी का कोई भी पदाधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचता रहा।
बताते चलें कि बीजेपी के वर्तमान जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय पर भ्रस्टाचार के आरोप आये दिन लगते रहते थे। जिसको लेकर पार्टी के काफी लोग असंतुष्ट थे। लेकिन आज दोहरीघाट के 30 बूथ अध्यक्षों ने दुर्गविजय राय के भ्रस्टाचार में लिप्त होने, अधिकारियों से धन उगाही करने और अपने खास लोगों को बीजेपी में पद और लाभ देने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया।