स्मार्ट सिटी की लिस्ट में यूपी के 3 और शहरों को मिली जगह

न्यूज डेस्क — केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के तीन और शहरों कोे जगह मिल गई है. शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी इस लिस्ट मे यूपी के तीन शहर सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. अब स्‍मार्ट सिटी की संख्‍या बढ़कर कुल 99 हो गई है.

बता दें कि इस लिस्ट में लखनऊ सहित यूपी के 7 में पहले ही शामिल हो चुके हैं.दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत हाईटेक सुविधाओं के साथ 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई आम लोगों तक पहुंचाना है.

वहीं सरकारी कामों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक जगह से दूसरे जगह तक 45 मिनट में जाने की व्यवस्था करेगी.शिक्षा के क्षेत्र से लेकर हाईटेक सुरक्षा प्रदान करने को प्राथमिकता दी जाएगी. स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबसे पहले मोदी सरकार के पहले बजट में घोषणा की गई थी.जिसमें 7060 करोड़ रुपए का फंड भी आवंटन किया गया था.

वहीं बरेली के नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी में लाने में शहर के लोगों का बहुत योगदान रहा है. कर्मचारियों ने छुट्टियां कैंसिल होने पर विरोध नहीं किया. यह सब जी जान से अपने काम में जुटे गए थे अब उनकी यहीं मेहनत रंग लाई और बरेली स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के तीन और शहरों को जगह मिल गई हो, लेकिन स्मार्ट सिटी मिशन में निर्धारित कुल 13 शहरों में से केवल 10 को जगह मिली है. इस तरह यूपी की झोली से तीन स्मार्ट सिटी छिन गये हैं. जिन शहरों ने प्रस्ताव भेजकर अपना दावा ठोंका था, प्रतिस्पर्धा में कमजोर पाये जाने पर उन्हें खारिज कर दिया गया. हालांकि फाइनल प्रतिस्पर्धा के बाद स्मार्ट शहरों की सूची में राज्य के बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर को जगह मिल गई है.

 

Comments (0)
Add Comment