श्रीनगर– इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीमा पार से नापाक हरकत जारी है। पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार को हए सीजफायर उल्लंघन में 13 नागरिक घायल हुए हैं। पाकिस्तान ने अरासपुरा, अरणिया, रामगढ़, सांबा और हिरानगर में गोलीबार की है।
हालांकि, बीसएएफ के जवान पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। बता दें कि रमजान की वजह से सरकार ने जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन रोकने के लिए निर्देश दिए है, लेकिन सीमा पार से सीजफायर के बाद भी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी है।
पाकिस्तान लगातार तीन दिन से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सोमवार को युद्धविराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर उल्लंघन के दौरान आरएस पुरा सेक्टर में मोर्टार शेल पुलिस स्टेशन पर आकर गिरा, जिसमें एक पुलिस का जवान घायल हो गया।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पहली गोली पाकिस्तान पर भारत की तरफ से नहीं चलेगी मगर पाक की तरफ से अगर कोई गोली आएगी तो बीएसएफ यह तय करने के लिए स्वतंत्र है कि उसे इसका जवाब कैसे देना है।