बदायूं में 3 दिवसीय लॉकडाउन का दिखा व्यापक असर

लॉकडाउन का बदायूं पुलिस प्रशसन कड़ाई से पालन करते हुए नजर आ रहा है।
बदायूं में 3 दिवसीय लॉकडाउन का दिखा व्यापक असर

बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये पूरे प्रदेश में 3 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया जिसका व्यापक असर बदायूं में देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-जानें, आखिर क्यों गैंगस्‍टर विकास की पत्नी बोली-‘एक दिन करूंगी सबका हिसाब’…

करोना संक्रमण को रोकने के उदेश्य से किये गए लॉकडाउन का बदायूं पुलिस प्रशसन कड़ाई से पालन करते हुए नजर आ रहा है। चौराहों, प्रमुख स्थानों के अलावा आबादी क्षेत्रो में भी जगह जगह पुलिस फ़ोर्स तैनात है और चेकिंग की जा रही है विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है।

पुलिस प्रशासन लोगो से घरों में रहने की अपील कर रहे है सड़को पर, रोडवज और जनपद के बाजारों में सन्नाटा है। सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे है व्यापारियों का कहना की वो सरकार के इस लॉकडाउन का पूर्ण रूप से समर्थन करते है।

(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बदायूं)

badaunCoronahotspotimpactLockdownpolicevirus
Comments (0)
Add Comment