एटा–जिले में 62 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है इनमें से तीन उन रोगियों के नाम भी शामिल हैं जिनकी पहले 19 अप्रैल को कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और यह तीनों जिले के पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज हैं।
जिनका बागवाला स्थित कोविड-19 एल वन अस्पताल में इलाज चल रहा है। पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशाशन ने राहत की सांस जरूर ली है और जिलाधिकारि सुखलाल भारती ने जिले के लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।
दरअसल जनपद में बीते 19 अप्रैल को एक महिला समेत तीन लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इन तीनों लोगों का इलाज बागवाला कोविड19 का एल-वन अस्पताल में इलाज चल रहा है, और स्वास्थ्य विभाग ने 62 लोगों की जाँच कराई गई थी जिसमे पहले इन 3 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉजीटीव आई थी दोबारा से इन तीनों लोगों की कोरोनावायरस की जांच कराई गई थी जिसमे AMU अलीगढ़ से मंगलवार को आई 62 जाँच रिपोर्टस में 3 रिपोर्टें भी नेगेटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है, इसके अलावा 59 और लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वही सीएमओ अजय अग्रवाल ने बताया कि जनपद के अलग अलग कोरन्टीन सेंटरों में इस समय करीब ढाई सौ लोग जिले में क्वॉरेंटाइन है,वही जिन लोगो की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हुई है और जिन्होंने 14 दिन कोरन्टीन रहकर पूरा समय कर लिया है उनको छुट्टी दे दी जाएगी।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)