फतेहपुर– नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिले में कड़े प्रबंध किये गए हैं। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। सचल दल चैकिंग कर रहे हैं ; लेकिन उसके बावजूद भी फतेहपुर जिले के तीन इंटर कॉलेज में 3 छात्रों को नक़ल करते हुए पकड़ा गया है।
पकड़े गए नकलचियों में जनहित इंटर कालेज खागा का हाईस्कूल का छात्र भूपेंद्र सिंह ,रामेश्वर सिंह शिव बालक इंटर कालेज भेलाई का हाईस्कूल छात्र आनंद सिंह , नवल सिंह जनता इंटर कालेज मोहम्मदपुर गौती का हाईस्कूल छात्र संदीप कुमार शामिल हैं। फ्लाइंग स्कॉयड टीम ने उसकी उत्तर पुस्तिका और नकल सामग्री कब्जे में लेकर पुलिस को लिखित सूचना करने के बाद उचित कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। वहीं इस मामले में डीएम कुमार प्रशांत की माने तो जिले में 18 अतिसंवेदनशील केंद्र है ; जिसमे जॉइंट मजिस्ट्रेट को लगाया गया है , जो पूरे परीक्षा की निगरानी कर रहे हैं और आज जिले के तीन परीक्षा केंद्रों में तीन नकलची को नकल करते हुए पकड़ा गया ।
(रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )