प्रवर्तन निदेशालय ने सीज की लालू की 3 एकड़ जमीन

पटना– आईआरसीटीसी को होटल आवंटित करने के मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव परिवार की करीब 45 करोड़ की सपंत्तियों को जब्त कर लिया है।

ईडी ने लालू यादव की पत्नी, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव की तीन एकड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। लालू परिवार की इस संपत्ति की कीमत 44.7 करोड़ आंकी जा रही है। आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना की इस जमीन पर मॉल बनाया जा रहा था। आरोप है कि ये जमीन लालू परिवार को लीज पर होटल देने के बदले मिली थी इस मामले में सीबीआई भी लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ कर चुकी है। आपको बता दें कि ईडी के कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी राबड़ी देवी उपस्थित नहीं हुईं तो बीते हफ्ते ईडी टीम ने पटना में आकर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इस मामले में भारती और अन्य लोगों से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश कुमार अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 मई को गिरफ्तार किया था।

 

Comments (0)
Add Comment