लखनऊ–यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। जिन सीटों के लिए चुनाव हुए, उसमें 9 बीजेपी और एक-एक सीट एसपी-बीएसपी के पास थीं।
उत्तर प्रदेश की कुल 11 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए 46.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक वोट अंबेडकरनर की जलालपुर सीट पर पड़े, जहां 59.13 फीसदी मतदान हुआ। लखनऊ कैंट विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर मतदाताओं की उदासीनता से सोमवार को 29.55 फीसदी ही वोट पड़े। क्षेत्र के अधिकतर बूथों पर शुरुआती दो घंटे में खाता तक नहीं खुला। वोटिंग की सुस्त रफ्तार से प्रत्याशियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी हलकान रहे।
बता दें वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 में लोकसभा चुनाव में भी 50.48 फीसदी वोटिंग हुई थी।
ये रहा मतदान प्रतिशतः
लखनऊ कैंट (29.55%), जैदपुर (58.5%), गोविंदनगर (31.1%), प्रतापगढ़ सदर (44.55%), मानिकपुर (50.27%), बलहा (51%), घोसी (52.43%), जलालपुर (59.13%), रामपुर (41.46%), गंगोह (57.8%) और इगलास (37.6%)।