न्यूज डेस्क — पाक की एक और नापाक हरकत सामने आई है. पाकिस्तान ने अपने समुद्री क्षेत्र में कथित रूप से मछली पकड़ने के लिए आए 28 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने 291 भारतीय मछुआरों को मानवीय आधार पर अगले कुछ हफ्तों में रिहा करने की घोषणा की थी.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने के कारण इन मछुआरों को पकड़ा और उनकी पांच नौकाएं भी जब्त कर ली हैं.अधिकारी ने बताया,28 मछुआरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
वहीं इस गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा था कि 291 भारतीय मछुआरों को जल्द ही रिहा किया जायेगा.एक बयान में उन्होंने कहा था,पाकिस्तान ने 29 दिसंबर 2017 और आठ जनवरी, 2018 को दो चरणों में 291 भारतीय मछुआरों को मानवीय आधार पर सद्भावना के तहत रिहा करने और वाघा बॉर्डर से उनके देश भेजने का फैसला किया है.