मेरठ — पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। कुछ ही घंटों में मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़ हुई है ।
मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश घायल हो गया है जिसको पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है और उससे जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि मेरठ में अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने हर थाना इलाकों में चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं। मुंडाली थाना इलाके के समय पुर रोड पर बनाए चेकिंग पॉइंट पर फैंटम पर तैनात पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे तभी सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की तो वह बाइक वापस घुमा कर भाग लिया जिस पर पुलिसकर्मियों को उस पर शक हुआ और उसका पीछा करना शुरू कर दिया ।
पुलिस को अपने पीछे आते देख बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया तभी सामने से अपनी टीम के साथ आ रहे एसओ मुंडाली ने बदमाशों की घेराबंदी की और आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान वसी उर्फ हीरो के रूप में हुई है। जो मुंडाली इलाके का ही रहने वाला है।
बता दें कि हीरो पर दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जिनमें दस non-bailable और गैंगस्टर के मुकदमे हैं, जिनमें हीरो काफी समय से वांछित चल रहा था। हीरो को पकड़ने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली क्योंकि हीरो आसपास के इलाकों में लूट भी करता था। हीरो के कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)