23 माह बाद धोनी फिर बने टीम इंडिया के कप्तान  

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी 23 माह बाद एक बार फिर कप्तान बन गए हैं। दरअसल मंगलवार को एशिया कप मुकाबले में जब दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर दोनों कप्तान मैदान पर उतरे तो सबकी नजरें ठहर गईं।

अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान के साथ जो शख्स टॉस के लिए उतर रहा था वह रोहित शर्मा नहीं था। जी, कैमरा जैसे ही फोकस हुआ सामने महेंद्र सिंह धोनी का चेहरा नजर आया। जी, करीब दो साल बाद महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। सही हिसाब लगाएं तो 696 दिन बाद धोनी टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।      

उधर अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी है।टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं। जिन खिलाड़ियों को अबतक टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुना गया है। रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है।

बता दें कि एशिया कप के सुपर 4 के पांचवें मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली की जगह कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम की बागडोर एमएस धोनी ने संभाली है। बतौर कप्तान ये एम एस धोनी का 200वां वनडे मैच है।धोनी ने आखिरी बार 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस मैच में भारत को 190 रनों से जीत मिली थी।

बतौर कप्तान यह धोनी का 200वां एकदिवसीय मैच है। यह मुकाम हासिल करने वाले वह दुनिया तीसरे कप्तान हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी की जिसमें से 165 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। इसके बाद न्यू जीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का नंबर आता है जिन्होंने 218 मैचों में कप्तानी की और कीवी टीम ने इसमें से 98 मैच जीते। 

वहीं धोनी के 199 मैचों में से 110 में भारत ने जीत हासिल की और 74 मुकाबले हारे। जबकि चार मैच टाई रहे और 11 का कोई नतीजा नहीं निकला। इस दौरान धोनी का जीत औसत 59.57 रहा, जो किसी भी भारतीय कप्तान से बेहतर है।आईसीसी ने भी अपने ट्वीट में धोनी की कप्तानी में वापसी को लेकर ट्वीट किया है। आईसीसी ने अपने इस ट्वीट में लिखा ‘कैप्टन कूल इज बैक!’ 

भारत की प्लेइंग इलेवन– लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव और खलील अहमद ।

Comments (0)
Add Comment