उत्तर प्रदेश शासन ने भारतीय पुलिस सेवा ( IPS) (यूपी कैडर) के 23 अधिकारियों को आज प्रोन्नति प्रदान की गई है. प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों ( IPS) में 6 पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) से पुलिस महानिरीक्षक (IG), 8 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) और 9 पुलिस अधीक्षकों (SP) को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ें..अपराधियों पर कहर बनकर टूटी योगी की पुलिस, 733 करोड संपत्ति की कुर्क…
यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों के नाम मोदक राजेश डी राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, नितिन तिवारी, अशोक कुमार-तृतीय, अनिल कुमार सिंह, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव ,रमेश, शिव शंकर सिंह, डॉ राकेश सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्द्र कुमार, रवि शंकर छवि व प्रतिभा अम्बेडकर हैं.
अवनीश ने बताया कि मोदक राजेश डी राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिव शंकर सिंह, डॉ राकेश सिंह व राजेश कुमार पाण्डेय को पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है.
वहीं अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्द्र कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अम्बेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार तृतीय व अनिल कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गयी है.
इसके साथ ही सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव व रमेश को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड अनुमन्य किया गया है.
डीआईजी से आईजी बने अफसर
शिव शंकर सिंह
विनय कुमार यादव
हीरा लाल
डॉ राकेश सिंह
राजेश कुमार पाण्डेय
मोदक राजेश डी राव
SSP से डीआईजी बने अफसर
रवि शंकर छवि
प्रतिभा अम्बेडकर
नितिन तिवारी
अमित पाठक
विनोद कुमार सिंह
जोगेन्द्र कुमार
अशोक कुमार तृतीय
अनिल कुमार सिंह
IPS सेलेक्शन ग्रेड पाने वाले अफसर
सुरेश राव
सभा राज
स्वामी प्रसाद
सौमित्र यादव
रमेश
आनन्द कुलकर्णी
अमित वर्मा
भारती सिंह
विपिन कुमार मिश्रा
माधव प्रसाद वर्मा.
ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )