BJP ने जारी की उम्मीदवारों की 21वीं लिस्ट, गोरखपुर से रविकिशन को मिला टिकट

नई दिल्ली–लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 21वी लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने गोरखपुर से भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन को टिकट दिया है। साथ ही प्रतापगढ़ सीट से संगम लाल गुप्ता को मैदान में उतारा है।

बीजेपी ने सोमवार को यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। सपा से बीजेपी में शामिल हुए गोरखपुर के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को संतकबीर नगर से उम्मीदवार बनाया गया। विधायक से मारपीट के मामले में चर्चा में आए संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है। वहीं, भदोही से रमेश बिंद को उतारा गया है। यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया।

7 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे ये उम्मीदवारः

प्रतापगढ़-संगम लाल गुप्ता

अम्बेडकर नगर-मुकुट बिहारी

संतकबीरनगर-प्रवीन निषाद

गोरखपुर-रवि किशन

देवरिया-रमापति राम त्रिपाठी

जौनपुर-कृष्ण प्रताप सिंह

भदोही-रमेश बिंद

Comments (0)
Add Comment