लखनऊ–नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’ को ऐम ट्रस्ट द्वारा 2000 मास्क उपलब्ध कराये गये।
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में बाराबंकी पुलिस ने अनोखे तरीके से मनाई बुजुर्ग दम्पति की शादी की सालगिरह
नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’ को कोविड 19 के रोकथाम में सहायता के लिए ऐम ट्रस्ट AIM Trust के मुखिया श्री संजय राय द्वारा 2000 मास्क उपलब्ध कराये गए। मा. मंत्री जी कहा गया कि उपलब्ध कराये गये इन मास्क का प्रयोग कोरोना महामारी से बचाव में सहायक होगा।
मंत्री जी द्वारा उपरोक्त मास्क को नगर निगम लखनऊ को प्रदान किया गया एवं निर्देश दिये गये कि आम नागरिको के मध्य रहकर कार्य करने वाले प्रत्येक सब्जी, फल, दूध व अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओ को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाय। इस कदम से आम जनता के बीच में कार्य कर रहे दुकानदार एवं नागरिक दोनो का कोरोना से बचाव होगा।