सोनभद्रः देश मे लॉक डाउन के दौरान महाराष्ट्र में निकले हजारो की संख्या में जुटे बाहरी लोगों के बाद सूबे की योगी सरकार ने सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तो वही राजस्थान के कोटा में रह कर पढ़ाई करने वाले प्रदेश के सभी जिलों के विद्यार्थियों (students) को दोनो सूबे की सरकार ने सामंजस्य बनाने के बाद सरकारी बसों से वापस लाया है।
ये भी पढ़ें..कोटा से बलरामपुर पहुंचा 25 छात्रों का जत्था
सोनभद्र में राजस्थान के कोटा से लगभग 200 विद्यार्थियों (students) को बस से लाया गया। जिनका सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी में स्थित आर आर पालीटेक्निक कालेज में रोक कर जिला प्रशासन और पुलिस की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग ने सभी का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया और स्वास्थ्य विभाग ने सभी को 14 दिन तक घर पर ही क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया। कोटा से आये एक आईआईटी के विद्यार्थी ने बताया कि वह योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि वह बस द्वारा हम लोगो को घर तक पहुचाया अब हम सभी बहुत ही खुश है।
11 लोग क्वारंटीन थे
सोनभद्र जिले में कोरोना वायरस का अभी तक पॉजिटिव केस नही मिला है जो यहां के लोगो व प्रदेश सरकार के लिये राहत देने वाली बात है। जिले में जौनपुर में मिले जमाती व्यक्ति के साथ सोनभद्र के तीन गांवों के 11 लोग क्वारंटीन थे, उनके सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इन 11 लोगों समेत अब तक 275 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, उनमें से 175 की रिपोर्ट आ चुकी है , सभी निगेटिव हैं। वही राजस्थान के कोटा से करीब दो सौ विद्यार्थी जिले में पहुंचे। उन्हें हिन्दुआरी स्थित आर आर पालिटेक्निक कालेज में रखा गया।
14 दिन तक रहेंगे क्वारंटीन
प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सभी की थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य जांच किया गया। जिनकी जांच करने के बाद उन्हें घर में भी 14 दिन तक क्वारंटीन रहने की हिदायत देकर रोडवेज की बसों से उनके घर पहुंचवाया गया है। वही कोटा से आये एक आईआईटी के विद्यार्थी (students) ने बताया कि वह योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि वह बस द्वारा हम लोगो को घर तक पहुचाया , अब हम सभी बहुत ही खुश है।
ये भी पढ़ें..पिता के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल होंगे CM योगी, ये है बड़ा कारण
(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)