बैंक हड़ताल से 200 करोड़ का लेनदेन व 50 करोड़ का समाशोधन प्रभावित

फर्रुखाबाद– वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सभी बैंकिंग संस्थानों में दो दिन की हड़ताल से करीब 200 करोड़ का लेनदेन व 50 करोड़ का समाशोधन प्रभावित हुआ है. पूर्व नोटिस के आधार पर बैंक कर्मियों ने दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी.

बैंक कर्मियों ने शहर में जलूस निकलकर वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. हड़ताल के फलस्वरूप स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों में ताले तक नहीं खुले. हड़ताल की सफलता पर अधिकारी- कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.

यूनाइनेट फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल दूसरे  दिन भी जारी रही . स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, सिंडीकेट  बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, आंध्रा बैंक, यूनाइटेड बैंक, विजया बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र की शाखाओं में दिन भर ताले नहीं खुले. सभी बैंकों के कर्मचारी रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने एकत्र हुए. बैंक कर्मियों ने शहर में जुलूस निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की.जुलूस चौक, घुमना बाजार, लालगेट बस स्टेंड, ठंडी सड़क होते हुए आईडीबीआई बैंक पर समाप्त हुआ.

कर्मचारी नेता केदार शाह ने कहा कि सरकार द्वारा की गई दो प्रतिशत की वेतन वृद्धि हास्यास्पद है. देश में अधिकांश योजनाओं को लागू कराने का काम बैंक कर्मियों के जिम्मे है.  इसके बावजूद उन्हें वास्तविक पारिश्रमिक नहीं मिल रहा. इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

Comments (0)
Add Comment