20 Summit: G20 में हिस्सा लेने ऋषि सुनक के बाद दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

G20 Summit : G-20 समिट के लिए राजधानी दिल्ली सजकर तैयार है. एक के बाद एक विदेशी मेहमान दो दिवसीय इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत पहुंचने लगे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच गए हैं. उनसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति समेत कई देशों के राष्ट्रप्रमुख भारत पहुंचे थे.

 

इससे पहले जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए हैं. बतौर पीएम यह भारत का उनका पहला दौरा है. उनसे पहले बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना नई दिल्ली पहुंचीं. बांग्लादेश को भारत की ओर से बतौर अतिथि G-20 में बुलाया गया है. इसके अलावा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भारत पहुंच गए हैं. बाइडेन आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

 

ये भी पढ़ें..Bypoll Results 2023: सात में से 3 सीटों पर BJP ने लहराया परचम, घोसी में सपा की प्रचंड जीत

 

500 वीवीआईपी कारों का लगा काफिला 

बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजधानी को शाही और भव्य तरीके से सजाया गया है। ऐसे में केंद्र सरकार ने गणमान्य अतिथियों के स्वागत के लिए विभिन्न केंद्रीय राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए भारतीय सेना ने दिल्ली के तीन अस्पतालों को अपने अधीन ले लिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर दिल्ली आने वाले विदेशी मेहमानों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। सेना ने अपने आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल को स्टैंडबाय पर रखा है। इसके अलावा जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आयोजन स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है।

 

दुनिया के 20 शक्तिशाली देशों के नेताओं और नौ अन्य आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ 1200 वरिष्ठ नौकरशाह दिल्ली में जुट रहे हैं। इसके अलावा इन 29 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ करीब एक लाख सुरक्षा कर्मचारी और द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भी अपने-अपने राष्ट्राध्यक्षों या वरिष्ठ राजनयिकों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। विदेशी मेहमानों में कनाडा, फ्रांस, अमेरिका, चीन, रूस से करीब 500 वीवीआईपी कारों का काफिला भी दिल्ली लाया गया है, जिसमें से अकेले अमेरिकी राष्ट्रपति के पास 50 कारों का काफिला है। विदेशी मेहमानों के ठहरने के लिए राजधानी के 23 पांच या सात सितारा होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। इनमें आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इन सभी होटलों पर जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जा रही है।

 

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bharat mandapamG20 2023G20 delhiG20 in indiaG20 MEETINGG20 Summit 2023G20 updatesjoe bidenअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेनऋषि सुनक
Comments (0)
Add Comment